योगीराज में मर रही गायें, प्रयागराज की गौशाला में 35 की मौत

Updated : Jul 12, 2019 09:55
|
Editorji News Desk
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार रात एक गौशाला में 35 गायों के मरने से हड़कंप मच गया. गायों की मौत की खबर मिलने ही डीएम, सीडीओ, सीओ सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर तुरंत पहुंचे. प्रशासन के आला अधिकारी गायों की मौत की वजह बिजली गिरना बता रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कल रात कोई आकाशीय बिजली गिरी ही नहीं. इन दावों के बीच गायों की मौत की वजहों के जांच के लिए शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मुख्यमंत्री के आदेश पर संचालित गौशाला के केंद्रों में से एक कादीपुर गांव की गोशाला भी है, जहां 300 से ज्यादा और भी गाय वहां मौजूद हैं.
प्रयागराजउत्तरप्रदेश

Recommended For You