माया-अखिलेश ने 'गायब' प्रत्याशी के लिए मांगे वोट!

Updated : May 16, 2019 08:27
|
Editorji News Desk
ऐसा सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही हो सकता है. सातवें चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार चरम पर है. BSP प्रमुख मायावती और SP प्रमुख अखिलेश ने घोसी लोकसभा सीट पर वैसे उम्मीदवार के लिए प्रचार किया जो गायब है. दरअसल महागठबंधन ने घोसी से अतुल राय को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन एक पूर्व छात्रा ने उन पर रेप का आरोप लगाया. जिसके बाद से ही वे फरार चल रहे हैं. दूसरी तरफ मायावती का कहना है कि अतुल बेकसूर हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है
रेप का आरोपअखिलेशयादव2019लोकसभाचुनावबीएसपी सुप्रीमो मायावतीउत्तर प्रदेश

Recommended For You