कोरोना महामारी के कारण पिछले छह महीने से बंद पड़ी यूपी रोडवेज की बस सेवा फिर से शुरू हो गई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी रोडवेज सेवा को तीन राज्यों के लिए मंजूरी दी है. इन तीन राज्यों के नाम हैं दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा.
दिल्ली के लिए गुरुवार सुबह छह बजे से बसों का संचालन शुरू हो गया है, जबकि शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे से राजस्थान और हरियाणा के लिए बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. हालांकि सरकार ने रोडवेज बस संचालकों और यात्रियों दोनों के लिए ही कुछ नियम तय किए हैं. जैसे चलने से पहले पूरी बस को सैनेटाइज करना होगा, जितनी सीटें हैं सिर्फ उतने यात्री ही सफर कर पाएंगे और कोई भी यात्री खड़े होकर सफर नहीं कर पाएगा. इसके अलावा सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाना जरूरी होगा, बस में चढ़ने से पहले यात्रियों को सैनिटाइज किया जाएगा और बीमार लोगों को यात्रा की इजाजत नहीं होगी.