UP: चौथे फेज में BJP के सामने SP-BSP महागठबंधन की चुनौती
Updated : Apr 29, 2019 08:34
|
Editorji News Desk
उत्तर प्रदेश की जिन 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उसमें से 12 सीटों पर साल 2014 में BJP ने कब्जा जमाया था लेकिन इस बार महागठबंधन की वजह से उसकी राह थोड़ी मुश्किल लगती है. तकरीबन सात सीटों पर BJP को BSP-SP महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. ये सात सीटें शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, ईटावा, झांसी और कन्नौज है. उन्नाव सीट पर बीजेपी से साक्षी महाराज, कांग्रेस से अनु टंडन और महागठंबधन से सपा के अरुण शंकर शुक्ला उम्मीदवार है जबकि फर्रूखाबाद सीट से इस बार बीजेपी के मुकेश राजपूत, कांग्रेस के सलमान खुर्शीद और BSP के मनोज अग्रवाल मैदान में हैं. कन्नौज सीट से SP की डिंपल यादव और कानपुर की सीट पर कांग्रेस के श्रीप्रकाश जयसवाल की किस्मत EVM में बंद होगी.
Recommended For You