तमिलनाडु AIADMK के दलित विधायक ए प्रभु ने अपनी 19 साल की ब्राह्मण प्रेमिका से शादी कर ली. लेकिन इस दौरान खूब हंगामा हुआ और लड़की के पुजारी पिता ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक लिया. पिता का आरोप है कि एमएलए ने जबरन शादी की है. दूसरी तरफ पिता के दावे को खारिज करते हुए बेटी सौंदर्या ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने अपने पिता के सारे दावों का खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने विधायक के साथ सहमति से शादी की है.