अब US का वीजा लेने के लिए देना होगा 5 साल का सोशल मीडिया रिकॉर्ड

Updated : Jun 02, 2019 19:11
|
Editorji News Desk
अमेरिका ने वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया है और नए नियम के तहत यूएस का वीजा पाने के लिए अब अपने सोशल मीडिया के 5 सालों का रिकॉर्ड भी देना होगा. नए नियमों के तहत वीजा अप्लाई करने वाले लोगों को अपने सोशल मीडिया का रिकॉर्ड, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर भी देने होंगे. ट्रंप प्रशासन जब चाहे आपके अकाउंट की जांच कर सकता है. ट्रंप प्रशासन जब चाहे आपके अकाउंट की जांच कर सकता है. इस नियम के बारे में अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर नियमों में बदलाव किया गया है.
डोनाल्‍डट्रंपरिकॉर्डअमेरिकाप्रशासनअकाउंटसोशल मीडियासुरक्षावीजाबदलावजांच

Recommended For You