US की रिपोर्ट गलत, हमारे पास पाक F-16 को मार गिराने के सबूत: वायुसेना
Updated : Apr 05, 2019 23:04
|
Editorji News Desk
इंडियन एयरफोर्स ने अमेरिकी मीडिया की उन रिपोर्ट्स को गलत बताया है जिनमें दावा किया गया था कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी F-16 को मारने का भारत का दावा सही नहीं है. ANI ने वायुसेना के हवाले से कहा है कि ... विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को पाक अधिकृत कश्मीर में 7-8 किलोमीटर अंदर सब्ज कोट इलाके में मार गिराया था. वायुसेना सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में उस दिन दो अलग-अलग जगहों पर इजेक्शन देखे गए थे, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर के अनुसार उनमें से एक भारतीय मिग-21 बाइसन था जबकि दूसरा पाक वायुसेना का एफ-16.
Recommended For You