अक्सर हमारे दिमाग में एक सवाल आता है की क्या वेजीटेरियन ही वीगन होते हैं.. तो लीजिए हम देते हैं आपको इसका जवाब... दरअसल वीगन वे होते हैं जो एनिमल प्रोडक्ट्स भी नहीं खाते और वेजीटेरियन वे जो एनिमल को नहीं खाते. वेजीटेरियन मीट नहीं खाते पर एनिमल प्रोडक्ट्स जैसे अंडे और दूध का सेवन करते है पर दूसरी तरफ वीगन न ही मीट खाते और न ही एनिमल प्रोडक्ट्स का सेवन करते है. वीगन और वेजीटेरियन डाइट में काफी फर्क भी होता है जहां वीगन के डाइट में सब्ज़ियों और फलों की ज्यादा मात्रा होती है वही वेजीटेरियन डाइट में सब्ज़ियों और फलों के सिवाय दूध, दही और मक्खन भी शामिल होते है. आपको बता दें हर साल 1 नवंबर को वीगन डे मनाया जाता है.