राजस्थान में बेंगू सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी अपने- दीया जलाओ, राशन छोड़ जाओ, वाले बयान को लेकर फंस गए हैं. विधायक का ये कथित वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल 17 अप्रैल को एमएलए साहब एक गांव में जरूरतमंद लोगों को राशन बांट रहे थे. इस दौरान विधायक जी ने लोगों से सवाल किया था कि अशोक गहलोत और नरेंद्र मोदी में से कौन बेहतर है. इसी सवाल के जवाब में जब एक महिला ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया तो विधायक जी ने तंज कसते हुए उनसे कहा कि, मोदी पसंद है तो दीया जलाओ ना और ये राशन छोड़ जाओ. विपक्षी नेताओं ने विधायक के इस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं विधायक जी ने सफाई में कहा है कि मेरी बात को गलत तरीके से दिखाया गया है.