टीम इंडिया को एक और झटका, चोटिल विजय शंकर वर्ल्ड कप से बाहर

Updated : Jul 01, 2019 17:10
|
Editorji News Desk
टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. ऑलराउंडर विजय शंकर पैर के अंगूठे में चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. प्रैक्टिस के दौरान बुमराह की यॉर्कर गेंद लगने से शंकर चोटिल हुए थे. उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को मौका दिया जाएगा, खबर है कि मयंक इस हफ्ते के अंत तक भारतीय स्क्वॉड से जुड़ेंगे. वैसे शंकर का वर्ल्ड कप का सफर कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 58 रन ही जोड़े जबकि 2 विकेट झटके. इससे पहले चोट की वजह से शिखर धवन बाहर हो चुके हैं, तो वहीं भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.
जसप्रीतबुमराहबाहरवर्ल्डकप2019चोटिलऑलराउंडरखिलाड़ीविजयशंकर

Recommended For You