कानपुर से ठीक पहले कानपुर पुलिस हत्याकांड के गुनहगार गैंगस्टर विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. हालांकि यूपी पुलिस ने इसे लेकर जो कहानी बतायी है उसपर बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं. आम लोगों से लेकर खास तक, तो नेता से लेकर अभिनेता तक इस एनकाउंटर को ‘फिल्मी’ बता रहे हैं. विकास की मौत पर किसी को दुख नहीं, पर पुलिस की थ्यूरी में बहुत से छेद गिनाए जा रहे हैं. यही नहीं, ये भी पूछा जा रहा है कि जुर्म और राजनीति का जो काला नेक्सस है वो विकास की मौत के साथ हमेशा के लिए दफन हो गया. देखिए बड़ी खबरें, विक्रम चंद्रा के साथ.