अक्सर आपने बाघ को दूसरे जानवरों के पीछे भागते देखा होगा... लेकिन ये नज़ारा तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भालू पर एक बाघ अटैक करने आता है, लेकिन फिर क्या भालू को गुस्सा आ जाता है. और जब भालू खड़ा हो कर बाघ पर गुर्राता है तो उलटा बाघ ही दुम दबाकर भाग जाता है ... बाघ ने उम्मीद भी नहीं की होगी कि भालू बचने की बजाय उलटा हमला बोल देगा. वो भी एक नहीं दो-दो बाघ पर... राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क के इस वीडियो को राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने शेयर किया है. भालू द्वारा बाघों को भगाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.