विराट-अनुष्का का असम और बिहार में आए बाढ़ के खिलाफ 'हल्ला बोल'

Updated : Jul 30, 2020 13:45
|
Editorji News Desk

क्रिकेट फील्ड पर विराट कोहली ने बड़े बड़े विरोधी देखे हैं. लेकिन, अबकी बार उनका सामना असम और बिहार में आई बाढ़ से है, जिसके खिलाफ उन्होंने अपनी पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर हल्ला बोला है. पति-पत्नी की नामचीन जोड़ी ने बिहार और असम में बाढ़ से त्रस्त लोगों के लिए काम कर रही 3 संगठनों की मदद करने की ठानी है. इसकी जानकारी विराट ने ट्विटर पर दी है. बता दें कि बिहार और असम के कई जिलें बाढ़ से प्रभावित हैं और लाखों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं.

Anushka sharma

Recommended For You