2 टेस्ट की सीरीज़ के लिए खुद को गियर अप करने से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड में सैर पर निकली. विराट-अनुष्का के साथ टीम के तकरीबन सभी खिलाड़ियों ने पुतरुरु के ब्लू स्प्रिंग की खूबसूरती का मजा लिया और उसकी तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में पुजारा, अश्विन, उमेश, बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों से लेकर गिल, पृथ्वी और मयंक जैसे जूनियर खिलाड़ियों तक को देखा जा सकता है. बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल अभ्यास मैच खेलने के लिए हैमिल्टन में है. इसके बाद उसे सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन में खेलना है.