भारतीय कप्तान विराट कोहली पापा बनने वाले हैं. ये खबर पक्की है. क्योंकि , इसकी घोषणा खुद कप्तान कोहली ने सोशल मीडिया पर की है. अब जब खबर इतनी पक्की और अच्छी है तो बधाई तो बनती है. लिहाजा, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बधाईयों का सिलसिला भी लगातार जारी है. विराट कोहली के पापा बनने पर विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने प्यार भरे अंदाज में लिखा बधाई हो 'काका'. BCCI ने भी विराट और अनुष्का दोनों को मुबारकबाद दी है. हाल ही में क्रिकेट के अर्जुन चुने गए इशांत शर्मा ने भी विराट-अनुष्का को बधाई दी. वहीं युजवेंद्र चहल ने छोटे भाई की तरह बधाई देते हुए लिखा मुबारक हो भइया और भाभी. विराट-अनुष्का के 2 से तीन होने की ख़बर सुनने के बाद बधाई देने वालों में भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर, विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम भी शामिल रहा. बता दें कि फिलहाल IPL 2020 के लिए दुबई में मौजूद विराट कोहली ने जनवरी 2021 में अपने दो से तीन यानी पापा बनने की ख़बर बताई है.