गलवान वैली में चीनी झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वनडे के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी नमन किया है. भारतीय क्रिकेट के दो सितारों ने ट्विटर पर शहीदों को इमोशनल सैल्यूट किया. विराट ने ट्वीट किया हमारे सैनिकों से बहादुर कोई नहीं. गलवान वैली में शहीद हुए जवानों को हम तहे दिल से सैल्यूट करते हैं. रोहित ने अपने ट्वीट में सैनिको को रियल लाइफ हीरो बताया.