विराट और रोहित ने गलवान वैली के शहीदों को किया 'सैल्यूट'

Updated : Jun 17, 2020 14:00
|
Editorji News Desk

गलवान वैली में चीनी झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वनडे के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी नमन किया है. भारतीय क्रिकेट के दो सितारों ने ट्विटर पर शहीदों को इमोशनल सैल्यूट किया. विराट ने ट्वीट किया हमारे सैनिकों से बहादुर कोई नहीं. गलवान वैली में शहीद हुए जवानों को हम तहे दिल से सैल्यूट करते हैं. रोहित ने अपने ट्वीट में सैनिको को रियल लाइफ हीरो बताया.

विराट कोहलीROHIT SHARMAरोहित शर्माVirat KohliGalwan Valleyगलवान वैली

Recommended For You