एंडरसन के 600 विकेट वाले कमाल पर विराट की 'टीम इंडिया' के बेमिसाल बोल

Updated : Aug 26, 2020 10:01
|
Editorji News Desk

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज़ और दुनिया के चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं. उनकी इस मैजिकल उपलब्धि की विराट सहित टीम इंडिया के तकरीबन सारे खिलाड़ियों ने वाहवाही की है. भारतीय क्रिकेट के कप्तान कोहली ने एंडरसन के कमाल का बखान करते हुए अपने ट्वीट में उन्हें अब तक फेस किए सबसे मुश्किल गेंदबाजों में एक बताया है. ओपनर लोकेश राहुल ने जिमी को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा है. भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने बड़ी उपलब्धि के लिए एंडरसन के पैशन की तारीफ है. कुलदीप यादव ने उन्हें क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक कहा है. वहीं आर. अश्विन ने एंडरसन के कमाल को एक्सट्रा ऑर्डिनरी करार दिया है. एंडरसन के कमाल की तारीफ भारतीय खिलाड़ियों के अलावा BCCI चीफ सौरव गांगुली ने भी की है. उन्होंने एंडरसन की उपलब्धि को उनकी महानता का प्रमाण बताया है. गांगुली ने लिखा की 156 टेस्ट बतौर तेज गेंदबाज़ मामूली नहीं है. ये युवा तेज गेंदबाजों के लिए एक सीख है कि महानता को कैसे हासिल किया जा सकता है.

team indiaइंग्लैंड बनाम पाकिस्तानटीम इंडियाENGvsPAKजेम्स एंडरसनविराट कोहलीJames Anderson

Recommended For You