174 का औसत, 6 शतक... विराट कोहली को कैसे रोकेगा वेस्टइंडीज़ ?

Updated : Dec 14, 2019 09:26
|
Editorji News Desk

वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ के सामने विराट कोहली को रोकने की बड़ी चनौती होगी. वनडे के नंबर वन बल्लेबाज़ ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिछली 9 पारियों में 174 की औसत से 870 रन बनाए हैं. इन 9 में से 6 पारियों में विराट ने शतक जड़ा है. वनडे सीरीज़ का आगाज़ चेन्नई से हो रहा है, जहां कैरेबियाई टीम के खिलाफ विराट कोहली के रन बनाने का औसत करीब 70 का है.

Virat Kohliभारत vs वेस्टइंडीज़INDvsWIचेन्नई वनडेविराट कोहलीChennai ODIकोहली

Recommended For You