वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ के सामने विराट कोहली को रोकने की बड़ी चनौती होगी. वनडे के नंबर वन बल्लेबाज़ ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिछली 9 पारियों में 174 की औसत से 870 रन बनाए हैं. इन 9 में से 6 पारियों में विराट ने शतक जड़ा है. वनडे सीरीज़ का आगाज़ चेन्नई से हो रहा है, जहां कैरेबियाई टीम के खिलाफ विराट कोहली के रन बनाने का औसत करीब 70 का है.