विराट कोहली की कप्तानी हर सीरीज़ के साथ रिकॉर्ड की नई बुलंदी छू रही है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के साथ ही विराट विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 12 टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली के 11 टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा है. धोनी इस लिस्ट में 6 टेस्ट जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं. एशियाई कप्तानों के बीच विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले विराट दूसरे कप्तान हैं. उनसे ज्यादा 26 टेस्ट जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम है. यानी, विराट का अगला बड़ा लक्ष्य पूर्व पाक कप्तान मिस्बाह का रिकॉर्ड तोड़ना होगा.