भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के शादी शुदा खिलाड़ियों के बीच करवाचौथ को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखा. कप्तान तो कप्तान टीम के दूसरे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ भी अपनी बीवियों को करवाचौथ की शुभकामनाएं देना नहीं भूले. विराट ने करवाचौथ पर पत्नी अनुष्का के साथ मुंबई में अपने घर की तस्वीर शेयर की है. टीम इंडिया के जो खिलाड़ी इस वक्त टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं उन्होंने ये त्योहार और भी धूम-धाम से मनाया और तस्वीरें शेयर की.