विराट कोहली ने छुआ एक और 1000 का आंकड़ा, अनुष्का ने दी बधाई

Updated : Jul 23, 2020 15:37
|
Editorji News Desk

क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली ने हज़ार हज़ार के कई आंकड़ों की दहलीज़ लांघी है. और अब उन्होंने एक और हज़ार का आंकड़े को सोशल मीडिया की इंस्ट्राग्राम फील्ड पर अपने हजारवें पोस्ट के जरिए छुआ है. विराट की हजारवीं इंस्टा पोस्ट उनके 2008 से 2020 तक के क्रिकेट करियर को बयां करती है. इस तस्वीर को फोटो शॉप कर बनाया गया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त किया है और उन्हें थैंक्यू कहा है. खास बात ये है कि विराट के इस पोस्ट पर अनुष्का ने दिल वाली दो इमोजी से अपने एक्सप्रेशन को बयां किया है.

अनुष्का शर्माविराट कोहलीAnushka sharmaInstagram post

Recommended For You