क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली ने हज़ार हज़ार के कई आंकड़ों की दहलीज़ लांघी है. और अब उन्होंने एक और हज़ार का आंकड़े को सोशल मीडिया की इंस्ट्राग्राम फील्ड पर अपने हजारवें पोस्ट के जरिए छुआ है. विराट की हजारवीं इंस्टा पोस्ट उनके 2008 से 2020 तक के क्रिकेट करियर को बयां करती है. इस तस्वीर को फोटो शॉप कर बनाया गया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त किया है और उन्हें थैंक्यू कहा है. खास बात ये है कि विराट के इस पोस्ट पर अनुष्का ने दिल वाली दो इमोजी से अपने एक्सप्रेशन को बयां किया है.