विराट कोहली ने रांची टेस्ट में जीत के साथ की धोनी की बराबरी

Updated : Oct 22, 2019 08:40
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बनाए भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी उन्हीं के घर में कर ली है. ये रिकॉर्ड उन्होंने रांची टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी की हार देकर बनाया. दरअसल, विराट कोहली की कप्तानी में भारत को मिली ये 9वीं इनिंग जीत है . धोनी ने भी अपने टेस्ट कैप्टेंसी करियर में 9 इनिंग जीत दर्ज किए थे, जिसकी कोहली ने अब बराबरी कर ली है. टेस्ट में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए अपने विरोधी को फॉलोऑन खिलाने के मौके 15 बार बने, जिसमें 8 बार विराट ने फॉलोऑन देने का फैसला किया. कमाल की बात ये है कि इन 8 में 6 टेस्ट विराट ने जीते जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे.

IndiavsSouthAfricaविराटकोहलीधोनीमहेन्द्र सिंह धोनीभारतvs साउथ अफ्रीकाRanchi Testरांची टेस्टविराट कोहलीINDvSAएमएस धोनीMS Dhoni

Recommended For You