टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बनाए भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी उन्हीं के घर में कर ली है. ये रिकॉर्ड उन्होंने रांची टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी की हार देकर बनाया. दरअसल, विराट कोहली की कप्तानी में भारत को मिली ये 9वीं इनिंग जीत है . धोनी ने भी अपने टेस्ट कैप्टेंसी करियर में 9 इनिंग जीत दर्ज किए थे, जिसकी कोहली ने अब बराबरी कर ली है. टेस्ट में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए अपने विरोधी को फॉलोऑन खिलाने के मौके 15 बार बने, जिसमें 8 बार विराट ने फॉलोऑन देने का फैसला किया. कमाल की बात ये है कि इन 8 में 6 टेस्ट विराट ने जीते जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे.