बल्लेबाज़ जब विराट हो तो उसके लिए क्रिकेट का फॉर्मेट या गेंद की कलर मायने नहीं रखते. उसका हुनर बोलता है जब वो खेलता है. और, पिंक बॉल के अपने पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतक जमाकर विराट पिंक बॉल टेस्ट में ये कमाल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. ये बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला जबकि टेस्ट करियर का 27वां शतक हैं. इस शतक के साथ विराट ने बतौर कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज सबसे ज्यादा 41 इंटरनेशनल शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.