विराट कोहली के पापा बनने की ख़बर से टेंशन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया?

Updated : Aug 28, 2020 08:49
|
Editorji News Desk

विराट कोहली के पापा बनने की ख़बर है तो गुड न्यूज़ लेकिन ऑस्ट्रेलियन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा भी सकती है. दरअसल भारतीय कप्तान ने अपने पहले बच्चे के जन्म की जो डेट अनाउंस की है वो जनवरी 2021 की है. मतलब ये वही वक्त है जिस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी. अब ऐसे में द कुरियर मेल की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दौरे पर विराट कोहली की एवलेबिलिटी की चिंता खाए जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की मार झेल चुकी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी सांसे थामकर ये उम्मीद कर रही है कि विराट कोहली इस दौरे पर एवलेबल हों. और, करे भी क्यों न आखिर इस पूरे दौरे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के 300 मिलियन डॉलर दांव पर जो हैं. अब ऐसे में अगर विराट कोहली ही नहीं खेलेंगे जो कि न सिर्फ एक बड़े बल्लेबाज़ हैं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के स्टार प्लेयर भी हैं तो सीरीज पर तो असर पड़ेगा ही और जब सीरीज की लोकप्रियता डगमगाएगी तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेंशन तो बढ़ेगी ही. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी उसके बाद 12 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.

अनुष्का शर्माAnushka sharmaक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीVirushka

Recommended For You