वर्ल्ड कप 2019: कोहली की इंजरी ने टीम इंडिया को दी टेंशन

Updated : Jun 02, 2019 19:01
|
Editorji News Desk
भारत का वर्ल्डकप अभियान 5 जून से शुरू होने वाला है, उससे तीन दिन पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. खबरों के मुताबिक टीम के कप्तान विराट कोहली की उंगुली में अभ्यास के दौरान चोट लग गई हैं. उन्हें यह चोट दाएं हाथ के अंगूठे में लगी, जिसके बाद कप्तान कोहली टीम के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट के साथ दिखाई दिए और पैट्रिक ने उन्हें फर्स्ट ऐड दिया. हालांकि BCCI की तरफ से विराट कोहली की चोट से संबंधित अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है.
बीसीसीआईवर्ल्डकपकप्तान विराट कोहलीअभ्यास मैचभारतीय टीमचोटिल

Recommended For You