ICC टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान बने कोहली

Updated : Jan 22, 2019 15:36
|
Editorji News Desk
विराट कोहली को ICC की 'टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर- 2018' का कप्तान चुना गया है. आईसीसी ने मंगलवार को वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दलील दी है कि साल 2018 में कोहली ने 14 वन-डे मैचों में से 9 में भारत को जीत दिलाई है। टेस्ट में भी विराट कोहली ने एक ही साल में 1322 रन बनाए हैं। आईसीसी की टीम में कोहली के अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है।
विराटकोहलीआईसीसीरोहित शर्मा

Recommended For You