ईडन गार्ड्न्स पर होने वाले पिंक बॉल टेस्ट के सभी टिकट सेल हो चुके हैं. यानी, मुकाबला हाउसफुल होगा और रोमांच चरम पर. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस रोमांच का कयास लगाते हुए कहा है कि ये भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से कम नहीं रहने वाला.
बाइट- विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया