विराट कोहली की डायनासोर वाली इस चाल को अनुष्का शर्मा ने अपने कैमरे में कैद किया है. वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने इसके कैप्शन में लिखा - मैंने डायनासोर को स्पॉट कर लिया. अब भई लॉकडाउन में बोरियत से बचने के लिए मस्ती तो चाहिए तो अनुष्का के लिए विराट ने डायनासोर की चाल ही चल ली.