पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन मस्त, बांग्लादेश पस्त

Updated : Nov 22, 2019 21:07
|
Editorji News Desk

ईडन गार्ड्न्स पर खेले जा रहे ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. विराट और पुजारा की शानदार पारी के दम पर भारत पहली पारी में 68 रन की बढ़त बना ली है . पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 174 रन बनाए. विराट 59 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि पुजारा ने 55 रन बनाए. इससे पहले पिंक बॉल से भारतीय तेज गेंदबाज़ों के बरपते कहर के आगे बांग्लादेश टिक न सका और सिर्फ 22.5 ओवर में 106 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

पुजारापिंक बॉल टेस्टINDvsBANVirat Kohlicheteshwar pujaraविराट कोहलीरहाणेPink Ball Test

Recommended For You