ईडन गार्ड्न्स पर खेले जा रहे ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. विराट और पुजारा की शानदार पारी के दम पर भारत पहली पारी में 68 रन की बढ़त बना ली है . पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 174 रन बनाए. विराट 59 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि पुजारा ने 55 रन बनाए. इससे पहले पिंक बॉल से भारतीय तेज गेंदबाज़ों के बरपते कहर के आगे बांग्लादेश टिक न सका और सिर्फ 22.5 ओवर में 106 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.