पुणे में 'विशाल' हुई गणपति की श्रद्धा... 151 kg का मोदक चढ़ाया

Updated : Sep 03, 2019 18:36
|
Editorji News Desk

पुणे का दगडूशेठ गणेश चतुर्थी काफी मशहूर है... हर साल यहां गणेशोत्सव पर कुछ न कुछ खास जरूर होता है. तो भई इस बार क्यों नहीं ... तो जनाब इस साल भी पूरे हर्षोल्लास के साथ यहां गणेशोत्व मनाया जा रहा है, और इसमें तब चार चांद लग गया जब एक श्रद्धालु ने 151 किलो का मोदक गणेशजी को भेंट किया. जी हां, 151 किलोग्राम का मोदक, और इसे बनाया है यहां के काका हलवाई ने. अलग अलग सूखे मेवों और मावे से बनाया गया है यह विशाल मोदक, काका हलवाई वालों ने पिछले साल भी ऐसा ही मोदक गणेशजी को चढ़ाया था, उसका वजन सवा सौ किलो था. 

गणेशोत्सवपुणे

Recommended For You