ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित का कीमोथेरेपी के दौरान विटामिन सप्लीमेंट लेना मौत के खतरे को बढ़ा सकता है। न्यूयॉर्क के रॉसवेल पार्क कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर के रिसचर्स की स्टडी में ये बताया गया है कि कीमो के दौरान विटमिन सप्लिमेंट्स या ऐंटिऑक्सिडेंट्स लेने से बीमारी के वापस लौटने और मौत का खतरा 40 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। रिसचर्स के मुताबिक, एक्सीऑक्सीडेंट्स कीमोथेरेपी को कम प्रभावी बना देती है, क्योंकि कीमो की दवाइयां शरीर पर जो असर करती हैं, ऐंटिऑक्सिडेंट्स इसका बिलकुल उल्टा असर करते हैं। स्टडी के लिए रिसचर्स ने 1 हजार 134 मरीजों पर 6 साल तक विटामिन ए, बी-12, सी और ई के साथ आयरन और ओमेगा 3 के प्रभावों पर फोकस किया।