मंदिर कानून बनाकर नही, कोर्ट के फैसले का इंतजार करिए: जेडीयू

Updated : Oct 19, 2018 09:01
|
Editorji News Desk
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत विजयदशमी के मौके पर भाषण में केंद्र सरकार से अपील की थी कि वो कानून बनाकर अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कराया जाए....लेकिन बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने इस मामले में कड़ा स्टैंड लेते हुए कहा कि यह मुद्दा आपसी बातचीत या सुप्रीम कोर्ट के दायरे में ही सुलक्षना चाहिए...ना कि कानून बनाकर..इसके पहले भी नीतीस कुमार की जेडीयू ने राम मंदिर पर अपना स्पष्ट रूख रखा है...
राममंदिरमोहनभागवतजेडीयूआरएसएसकेंद्रसरकारनीतीशसरकार

Recommended For You