50 दिनों तक बिना इंट्रेस्ट के क्रेडिट कार्ड की सुविधा देगा वॉलमार्ट !

Updated : Dec 03, 2019 12:16
|
Editorji News Desk

वॉलमार्ट इंडिया HDFC बैंक के साथ मिल कर एक क्रेडिट कार्ड लाया है. इस क्रेडिट कार्ड में 50 दिनों के फ्री क्रेडिट की सुविधा दी गयी है. इस कार्ड का उपयोग बेस्ट प्राइस मॉडर्न होलसेल से जुड़े वे सदस्य कर सकते हैं जो वॉलमार्ट की थोक दुकानों से सामान खरीदते हैं. यह कार्ड देश भर में 26 ‘बेस्ट प्राइस मार्डन होलसेल स्टोर’ में भी जारी किया गया है. वॉलमार्ट इंडिया के अध्यक्ष कृष अय्यर ने कहा कि वॉलमार्ट देश में और दुकानें खोलनी जारी रखेगी. इसी कड़ी में जल्द ही आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में वॉलमार्ट का आउटलेट खोला जाएगा.

HDFCबैंक

Recommended For You