पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने कहा है कि कुछ लोग अब भी उनके नाम का इस्तेमाल कर खुद को चमकाने में लगे हैं. ऐसा कहते हुए उनका निशाना पूर्व साथी ओपनर आमिर सोहेल की ओर था, जिन्होंने पूर्व पाक गेंदबाज़ पर ये आरोप लगाया था कि पाकिस्तान अगर 1992 से वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है तो उसकी वजह वो हैं. बता दें कि अकरम 1996 और 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान थे. अकरम ने कहा कि क्रिकेट से रिटायर होने के 17 साल बाद भी जब कभी उन्हें अपने खिलाफ ऐसी बातें सुनने को मिलती है तो दुख होता है. ऐसा लोग सिर्फ खुद को प्रमोट करने के लिए करते हैं.