दे दनादन जूते ... जब भाजपा सांसद ने भाजपा के ही MLA को धुन डाला

Updated : Mar 06, 2019 19:43
|
Editorji News Desk
भारतीय जनता पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह को जूतों से धुन दिया. वाकया संत कबीर नगर का है जहां एक बैठक के दौरान भाजपा सांसद और एमएलए के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. इसी बीत भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने पैर से जूता निकाला और विधायक राकेश सिंह को पीटना शुरू कर दिया. पहले विधायक ने 10-15 जूते खाए और उसके बाद जवाब देते हुए सांसद शरद त्रिपाठी पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. बड़ी मुश्किल से दोनों माननीय नेताओं को छुड़ाया गया.
उत्तरप्रदेशमारपीटहाथापाईबीजेपीसांसदसांसद शरद त्रिपाठीबीजेपीविधायकभारतीय जनता पार्टी

Recommended For You