एक के बाद एक कारों के भिड़ंत की ये तस्वीरें डेनमार्क में हुए DS3 कप रेस की है. इस रेस में हिस्सा ले रही 16 कारों में से 11 के बीच जबरदस्त क्रैश हो गया. भारी बारिश के बीच नियंत्रण खोने से हुए इस कार क्रैश में इंजरी हालांकि सिर्फ एक कार ड्राइवर को ही हुई, जबकि बाकी 10 सलामत बच निकले.