WATCH: 16 कारों की रेस, 11 में हुआ जबरदस्त क्रैश

Updated : Sep 09, 2019 12:48
|
Editorji News Desk

एक के बाद एक कारों के भिड़ंत की ये तस्वीरें डेनमार्क में हुए DS3 कप रेस की है. इस रेस में हिस्सा ले रही 16 कारों में से 11 के बीच जबरदस्त क्रैश हो गया. भारी बारिश के बीच नियंत्रण खोने से हुए इस कार क्रैश में इंजरी हालांकि सिर्फ एक कार ड्राइवर को ही हुई, जबकि बाकी 10 सलामत बच निकले.

Car Crashकार क्रैश

Recommended For You