क्रिकेट के लिए दिवानगी का ये वीडियो न सिर्फ बेहतरीन है बल्कि रोमांचक भी है. पाकिस्तान के एबोटाबाद से आए वीडियो में 32 टीमों की क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला पहाड़ों के बीच खेला जा रहा है. पहाड़ पर भी क्रिकेट का रोमांच वैसा ही रहा जैसा मैदान में होता है. इस फाइनल मुकाबले को देखने वालों की भीड़ भी पहाड़ पर बड़ी तादाद में दिखी. खासकर तब जब बल्लेबाज़ ने जीत का रन ठोका. पहाड़ों के बीच खेले गए इस क्रिकेट लीग के फाइनल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.