मुंबई इंडियंस का 'हिटमैन' बना 'एक हाथ वाला सुपरमैन'!

Updated : Sep 12, 2020 12:44
|
Editorji News Desk

हिटमैन रोहित शर्मा IPL 2020 में सिर्फ विकेट के आगे ही कमाल करते नहीं दिखेंगे बल्कि उसके पीछे भी उनका योगदान जोरदार रहने वाला है. यकीन नहीं हो रहा तो ये वीडियो देख लीजिए, जिसमें वो स्लिप में कैच पकड़ने की कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसी दौरान एक कैच उन्होंने ऐसा पकड़ा कि हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. दरअसल, ये बेजोड़ कैच रोहित ने सिंगल हैंडेडली बाएं हाथ से लिया था.

IPL 2020Mumbai Indians

Recommended For You