इस बाउंसर जैसी गेंद सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में ही खेली होगी. लेकिन यहां पर उन्हें ये बाउंसर मारी है एक्टर वरूण धवन ने .... जिससे बचने के बाद सचिन ने विकेट को खतरनाक तक बता दिया. दरअसल, वरूण की पहली गेंद को सचिन ने अच्छे से ठीकाने लगाया था. ऐसे में हो सकता है कि ये बाउंसर उसी का परिणाम हो.