अमरोहा एनकाउंटर में सिपाही की मौत, परिवार ने उठाए पुलिस पर सवाल

Updated : Jan 28, 2019 19:24
|
Editorji News Desk
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रविवार को हुए एनकाउंटर में जान गंवाने वाले कांस्टेबल हर्ष चौधरी के परिवार ने पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। चौधरी के परिवार का आरोप है कि जब एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस जा रही थी तो सिर्फ 2 पुलिस जवानों को ही क्यों भेजा गया। परिवार ने पूछा है कि ये किस आधार पर किया गया? घरवालों ने ये भी कहा कि लंबे समय तक उन्हें हर्ष की मौत की खबर ही नहीं दी गई। सरकार ने 50 लाख रुपए के मुआवजे क एलान किया है, जिसपर घरवालों का कहना है कि पैसा उन्हें वापस नहीं ला सकता।
उत्तरप्रदेशयूपी पुलिसएनकाउंटरअमरोहा

Recommended For You