हम यहां सेफ नहीं, घर छोड़ेंगे: गुरुग्राम का मुस्लिम परिवार

Updated : Mar 24, 2019 13:30
|
Editorji News Desk
होली के दिन गुंडों के हमले का शिकार हुआ गुरुग्राम के मुस्लिम परिवार ने कहा है कि उन्हें अब घसोला गांव में डर लगता है। वे इसे छोड़कर दिल्ली या अपने गांव धूमसपुर चले जाएंगे। परिवार के मुखिया मोहम्मद साजिद ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि जो हमारे साथ हुआ वो फिर से हो सकता है। साजिद के मुताबिक हमला करने वाले इस इलाके के नहीं थे, क्योंकि आस-पास के लोगों ने कभी उन्हें परेशान नहीं किया। साजिद ने यहां घर बनाने में करीब 20 लाख रुपये खर्च किए हैं।
हमलादिल्लीहरियाणागुरुग्रामइंडियनएक्सप्रेस

Recommended For You