राफेल पर प्रियंका वार ... मोदी को लगा 'बादल छाया है रडार में नहीं आएंगे'
Updated : May 13, 2019 23:08
|
Editorji News Desk
सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मध्य प्रदेश में चुनावी सभा की शुरुआत हुई. इंदौर की रैली में प्रियंका ने प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए बिना उनपर जमकर हमले बोले ... प्रियंका ने मोदी को रक्षा विशेषज्ञ करार देते हुए कहा कि, इन्होंने खुद तय कर लिया कि कौन प्लेन बनाएगा. प्रियंका ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने सोचा बादल लगे हुए हैं तो राफेल का मामला रडार पर नहीं आएगा. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कहा था कि उन्होंने रक्षा विशेषज्ञों को सलाह दी थी कि बादल छाए हैं इसलिए हमारा प्लेन पाक रडार में नहीं आएगा, तबसे ही उनका खूब मजाक उड़ रहा है.
Recommended For You