गर्मी की मार, बारिश की उम्मीद में कराई मेंढ़कों की शादी
Updated : Jun 08, 2019 19:44
|
Editorji News Desk
देश के अलग अलग हिस्सों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. कई इलाकों में पारा 50 डिग्री तक भी दर्ज किया गया. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के इंतजाम और बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं. और इसी उम्मीद से कर्णाटक के उडुपी में लोगों ने मेंढ़कों की शादी कराई. इलाके में मान्यता है कि मेंढ़कों की शादी से जल्द ही बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
Recommended For You