पुरानी फोटो शेयर कर फंस गए पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ, हो रही किरकिरी

Updated : Oct 10, 2020 01:20
|
Editorji News Desk

ये फोटो पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शेयर की है. इसमें दिख रहा है कि किसानों ने खेत में धान बोते हुए उसी से ‘BJP’ और ‘मोदी’ लिखा है. इस फोटो को शेयर करते हुए दिलीप घोष ने लिखा कि ‘ये फोटो पश्चिम बंगाल के दक्षिण दीनाजपुर के कुमारगंज विधानसभा क्षेत्र के पुंटर गांव में ली गई है. और बंगाल के किसान पीएम मोदी के प्रति अपना आभार जता रहे हैं.
हालांकि कई मीडिया चैनलों ने जब इस फोटो की जांच की तो दिलीप घोष की पोल खुल गई. जांच में पाया गया कि ये फोटो इस साल जुलाई में बिहार के कैमूर में खींची गई थी, ये बंगाल की तो है ही नहीं. अब इस सच्चाई के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दिलीप घोष की काफी किरकिरी हो रही है. 

दिलीप घोषबिहारपश्चिम बंगाल

Recommended For You