पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी. बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया. मंत्रालय ने अब उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा दी है और जल्द ही सीआरपीएफ के कमांडो जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में तैनात हो जाएंगे.