जैसा कि आशंका जताई जा रही थी बंगाल (West Bengal Assembly Election) में चुनाव के आखिरी दौर में आते-आते कोविड केसों में एकाएक इजाफा देखने को मिला है.पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,281 नए केस सामने आए हैं और वायरस की वजह से 59 लोगों ने जान गंवा दी है. राज्य में कुल कोरोना केसों की संख्या 7,28,061 है तो फिलहाल 81,375 एक्टिव केसों की मौजूदगी चिंता का सबब बनी हुई है, वहीं 10,884 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.ऐसे में शनिवार को ही चुनाव आयोग कोविड प्रोटोकॉल को लेकर खासा
गंभीर दिखा और नए दिशानिर्देश जारी भी किए गए हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियां अब प्रचार के लिए वर्चुअल सभाओं पर जोर दे रही हैं, लेकिन शुरुआती चरणों में जिस तरह से प्रचार के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ा गया, उसका असर राज्य में संक्रमण के केसों में बढ़ोतरी के रूप में देखने को भी मिला है.