पश्चिम बंगाल में CAA और NRC का टीएमसी समेत कई संगठन विरोध कर रहे हैं. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. इस दौरान स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने हाथों में बैनर और काले गुब्बारे लेकर पीएम मोदी के दौरे का विरोध किया. वही प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए राजभवन के आस-पास धारा 144 लागू कर दी है.