सड़क हो या रेलवे ट्रैक .... आए दिन हादसे होते रहते हैं और इनमें से ज्यादातर हादसे लोगों की लापरवाही की वजह से होते हैं. अब ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए मुंबई रेलवे ने यमराज का सहारा लिया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यमराज कैसे गलत तरीके से ट्रैक पार करने वाले लोगों को पकड़ रहे हैं, और एक तस्वीर में तो वो ऐसी गलती करने वाले शख्स को कंधे पर डाले दिख रहे हैं. रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये तस्वीरें साझा की हैं. इनमें यमराज जी लोगों को रेलवे नियमों का पाठ भी पढ़ाते नजर आ रहे हैं. अपन ट्वीट में रेल मंत्रालय ने लिखा है, 'अनाधिकृत रूप से पटरी पार ना करें, यह जानलेवा हो सकता है. अगर आप अनाधिकृत तरीक़े से पटरी को पार करते हैं तो सामने यमराज खड़े हैं.