देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए केस घटे हैं, एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में अहम सवाल ये है कि क्या भारत में कोरोना का पहला वेव ढलान पर है? ये पॉजिटिव खबर है, लेकिन ज्यादा खुश होने की फिलहाल जरूरत नहीं. आने वाले समय में प्रदूषण से कोरोना के हालात गंभीर हो सकते हैं, तो वहीं त्यौहारी सीजन सामने है, लिहाजा कोरोना के सेकेंड वेव का खतरा भी मंडरा रहा है. तो फिलहाल देश में क्या हैं कोरोना के हालात और अब से 1 महीने बाद भारत में कैसा हो सकता है कोरोना का हाल जानिए विक्रम चंद्रा के साथ. साथ ही देखिए और भी तमाम बड़ी खबरें एडिटरजी की प्लेलिस्ट में