क्या थम रहा है कोरोना का पहला वेव?, देखिए बड़ी खबरें विक्रम के साथ

Updated : Oct 09, 2020 22:24
|
Editorji News Desk

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए केस घटे हैं, एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में अहम सवाल ये है कि क्या भारत में कोरोना का पहला वेव ढलान पर है? ये पॉजिटिव खबर है, लेकिन ज्यादा खुश होने की फिलहाल जरूरत नहीं. आने वाले समय में प्रदूषण से कोरोना के हालात गंभीर हो सकते हैं, तो वहीं त्यौहारी सीजन सामने है, लिहाजा कोरोना के सेकेंड वेव का खतरा भी मंडरा रहा है. तो फिलहाल देश में क्या हैं कोरोना के हालात और अब से 1 महीने बाद भारत में कैसा हो सकता है कोरोना का हाल जानिए विक्रम चंद्रा के साथ. साथ ही देखिए और भी तमाम बड़ी खबरें एडिटरजी की प्लेलिस्ट में

विक्रम चंद्राएडिटरजीकोरोना वायरसभारतकोविड-19

Recommended For You