...जब एयर इंडिया के विमान को एस्कॉर्ट किया टाइफून्स लड़ाकू विमानों ने

Updated : Jun 28, 2019 11:06
|
Editorji News Desk
मुंबई से अमेरिका के लिए उड़ी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम हमले की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को हड़कंप मच गया। बाद में ये खबर एक अफवाह भर ही निकली. हालांकि इससे पहले भारी अफरातफरी मची रही..जब एयरलाइन ने ख़तरे को भांपते हुए तमाम एजेंसियों तक ये जानकारी शेयर की, तो ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स ने फौरन अपने दो सुपरसॉनिक लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिया. यूके के ईस्ट मिडलैंड्स के ऊपर से उड़ते हुए टाइफून्स फाइटर जेट ने साउंड बैरियर को तोड़ते हुए अधिकतम रफ्तार पकड़ ली. कुछ ही मिनटों में टाइफून लड़ाकू विमानों ने एयर इंडिया के प्लेन को एस्कॉर्ट कर लिया और उसे इमरजेंसी लैंडिग के लिए तैयार किए गए लंदन स्टैंस्टेड एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया.
लंदनबम ब्लास्टविमानबमलड़ाकूविमानएयर इंडियाएयरपोर्टइमरजेंसी लैंडिंग

Recommended For You